T20 WC 2021 BAN vs PNG Match Highlights: Bangladesh are through to the Super-12 | वनइंडिया हिंदी

2021-10-21 1

Bangladesh, who got their campaign back on track with a win over Oman, took to the field on Thursday with the aim of registering a big win against Papua New Guinea in their Group B league match of the T20 World Cup and the team played the same way, Bangladesh said. Trapped Papua New Guinea by 84 runs, Shakib Al Hasan showed a great game with both bat and ball, Bangladesh also made it to the Super 12 with this win. In this World Cup, Bangladesh entered the tournament as a sixth-ranked team but lost to Scotland in the first match by six runs.

ओमान पर जीत से अपना अभियान पटरी पर लाने वाला बांग्लादेश टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के लीग मैच में गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरी थी और टीम उसी के अनुरुप खेल भी दिखाया, बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी को 84 रनों से रौंद दिया, शाकिब अल हसन ने बैट और बॉल दोनों से कमाल का खेल दिखाया, बांग्लादेश ने इस जीत के साथ सुपर 12 में भी जगह बना ली है। इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश छठे रैंकिंग की टीम के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश किया लेकिन उसे पहले मैच में ही स्कॉटलैंड से छह रन से हार का सामना करना पड़ा।

#T20WC2021 #BANvsPNG #MatchHighlights